बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dwayne Bravo, Natasha Suri, IPL, Romance
Written By

इस भारतीय एक्ट्रेस से रोमांस कर रहे हैं ड्वेन ब्रावो!

इस भारतीय एक्ट्रेस से रोमांस कर रहे हैं ड्वेन ब्रावो! - Dwayne Bravo, Natasha Suri, IPL, Romance
आईपीएल के दौरान क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड कुछ ज्यादा ही नजदीक आ जाते हैं। इन दिनों आईपीएल का खुमार छाया हुआ है और वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 
क्रिकेट के अलावा एक और अन्य कारण से ब्रावो के बारे में बातें हो रही हैं। फिल्म एक्ट्रेस नताशा सूरी और ब्रावो की 'नजदीकियां' सुर्खियां बटोर रही हैं। 
 
इन दोनों को कई बार कॉफी शॉप में देखा गया। एक आईपीएल मैच के दौरान नताशा स्टेडियम में पहुंची थीं। उनकी उपस्थिति से ब्रावो इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। 
 
डीजे ब्रावो का हाल ही में ब्रेक-अप हुआ है। नताशा के साथ उनकी दोस्ती ने तब सुर्खियां बटोरी जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटो पोस्ट किए जिसमें ब्रावो और नताशा नजर आ रहे हैं। 
 
दोनों एक ही फ्रेम में ब्राइट स्माइल देते दिखाई दे रहे हैं। नताशा ने कैप्शन दिया - मेरे दोस्त ब्रावो को आईपीएल के लिए शुभकामनाएं। ब्रावो ने भी जवाब दिया- मेरी खूबसूरत दोस्त तुम्हें फिर देख अच्छा लगा। 
 
नताशा एक सुपर मॉडल हैं। मलयालम फिल्म 'किंग लायर' से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। हाल ही में वे 'बा बा ब्लैक शीप' में नजर आईं। 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर फिर बनने वाले हैं पापा