गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt in sanjay leela bhansali film
Written By

संजय लीला भंसाली की फिल्म में होंगी मैच्यॉर आलिया

आलिया भट्ट
संजय लीला भंसाली 'पद्मावत' के बाद अब अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी के जीवन पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन यह फिल्म एक प्रेम कहानी होगी। इसके लिए संजय ने लीड के नाम भी फाइनल कर लिए हैं। 
 
खबर के मुताबिक फिल्म में अमृता के किरदार के लिए आलिया भट्ट को फाइनल किया गया है। संजय ने उनसे बात की है। हालांकि अब तक फिल्म पर आलिया ने साइन नहीं किया है। साथ ही साहिर लुधियानवी के रोल के लिए संजय ने अभिषेक बच्चन को चुना है। अभिषेक फिल्म में तय हैं और उन्होंने फिल्म साइन भी कर दी है। 
 
अभिषेक बच्चन को संजय ने अपनी फिल्म में बहुत पहले से तय कर लिया था। फिल्म में अभिषेक के साथ आलिया को लेने की बात पर संजय ने कहा कि आलिया अब काफी मैच्यॉर हो गई हैं। इस उम्र में उनका यह कॉन्फिंडेंस उनके आने वाले करियर के लिए बेहतरीन होगा। उनके साथ काम कर के मुझे मजा आएगा। 
 
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनकी एक्टिंग देखने लायक है। बेबी डॉल की ईमेज से बाहर निकलकर आलिया ने हाइवे और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में संजय की यह फिल्म मिलना भी आलिया की सफलता की कहानी बयां करता है। 
ये भी पढ़ें
हिन्दी और पाकिस्तानी चहेते एक्टर अली ज़फर पर लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप का आरोप