मैडम तुसाद म्यूजियम में अब होंगे करण जौहर
मैडम तुसाद म्यूजियम में एक से एक मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले बनाए गए हैं। इसके लिए कई नाम अब तक शामिल हो चुके हैं जिनके लोग दीवाने हैं। इस लिस्ट में सनी लियोनी, वरुण धवन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रितिक रोशन जैसे कई-कई कलाकारों के नाम शामिल हैं।
लेकिन इस बार एक ऐसा नाम सामने आया है, जो पहले इस फील्ड से किसी का नहीं था। इस बार म्यूजियम ने किसी एक्टर या एक्ट्रेस को नहीं, बल्कि एक निर्माता-निर्देशक को चुना है। जी हां, लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में बॉलीवुड के फेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर का मोम का पुतला बनने जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी निर्देशक का पुतला बनाया जा रहा हो।
करण जौहर के इस इंडस्ट्री में 20 वर्ष पूरे होने वाले हैं। उनकी पहली निर्देशित फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' को भी इस साल 20 वर्ष होने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। मैडम तुसाद म्यूजियम के डायरेक्टर ने करण जौहर से 12 अप्रैल को मुलाकात कर ली थी और अब उनका पुतला बनाने की तैयारी की जा रही है। करण का यह मोम का पुतला 6 महीनों में पूरा हो जाएगा। फिलहाल करण फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की तैयारी में लगे हुए हैं।