• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Race 3
Written By

जैकलीन ने मेकअप आर्टिस्ट को ऐसा दिया तोहफा कि वह रह गया दंग...

जैकलीन ने मेकअप आर्टिस्ट को ऐसा दिया तोहफा कि वह रह गया दंग... - Jacqueline Fernandez, Race 3
जैकलीन फर्नांडीस एक टीम प्लेयर हैं और अपनी टीम को एक परिवार की तरह ही ट्रीट करती हैं। ऐसा ही उदाहरण हाल ही में देखने मिला जब जैकलीन ने अपने मेकअप आर्टिस्ट शान को एक ब्रांड नई कार तोहफे में दे दी।
 
जैकलीन पिछले कुछ वर्षों से शान मुत्ताथिल के साथ काम कर रही हैं। शान के 34 वें जन्मदिन पर जैकलीन ने उन्हें एक नई कार देकर जन्मदिन को यादगार बना दिया। 
 
सोशल मीडिया इस बात का सबूत है कि जैकी अपनी टीम के कितने करीब है क्योंकि अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी टीम के साथ कुछ मज़ेदार क्षण शेयर करती रहती हैं। 
 
इतना ही नहीं, जैकलीन इस बात का खास ध्यान रखती है कि उनकी टीम के पास वह सब कुछ हो जिसकी उन्हें ज़रूरत है। चूंकि अभिनेत्री उनके इतने करीब हैं और अपना अधिकतर समय उन्ही के साथ बिताती हैं इसलिए वह उन्हें अक्सर कुछ ना कुछ गिफ्ट करती रहती हैं, लेकिन यह ऐसा कुछ था जिस बारे में कोई भी उनकी टीम में उम्मीद नहीं कर रहा था।
 
जैकलीन जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ रेस 3 और किक 2 में नज़र आने वाली है।
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी के साथ सारा खुद करना चाहती थीं काम