सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhushan kumar as producer of saaho
Written By

भूषण कुमार ने मिलाया 'साहो' से हाथ

भूषण कुमार ने मिलाया 'साहो' से हाथ - bhushan kumar as producer of saaho
'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' की तैयारियां चल रही है। इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है। फिल्म तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में प्रदर्शित होगी। साउथ इंडस्ट्री ही नहीं, बॉलीवुड भी प्रभास की इस फिल्म के इंतज़ार में लगा हुआ है। बाहुबली की सफलता के बाद हिंदी प्रोड्यूसर्स भी प्रभास की फिल्म से जुड़ना चाहते हैं। इसमें बाज़ी मार ली प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने। 
 
भूषण कुमार ने फिल्म 'साहो' के मेकर्स से हाथ मिला लिया है। अब भूषण कुमार इस फिल्म को हिंदी में बनाने का काम करेंगे। इस फिल्म को यूवी क्रिएशन बना रहा था और अब भूषण कुमार का प्रोडक्शन हाउस भी इनसे जुड़ गया। जल्द ही वे प्रोजेक्ट जॉइन कर लेंगे। 
 
इस बारे में भूषण कुमार ने कहा कि हम इस फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। ये फिल्म प्रभास की है जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते है और वे एक शानदार स्टार हैं। फिल्म 'साहो' की कहानी साउथ के साथ नॉर्थ के लोगों को भी काफी पसंद आएगी। हिंदी सिनेमा में इस तरह के कंटेंट को भी काफी सराहा जाता है। 
 
साहो में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी हैं। उम्मीद है कि इन दोनों की जोड़ी को पसंद किया जाएगा। फिल्म साहो का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें प्रभास तमिल में कुछ बोल रहे थे। इसके अलावा प्रभास का लुक भी रिविल कर दिया गया था। लोगों को अब श्रद्धा के लुक और फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार है। साहो 2019 में रिलीज़ होगी।