शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen shared a picture with ricky martin
Written By

एक्स-बॉयफ्रेंड की यादों से खुश हो रही सुष्मिता सेन

एक्स-बॉयफ्रेंड की यादों से खुश हो रही सुष्मिता सेन - sushmita sen shared a picture with ricky martin
सुष्म‍िता सेन आए दिन अपनी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। वे अपनी बॉयफ्रेंड रितिक भसिन को लेकर भी चर्चा में हैं। लेकिन इस बार बात एक्स कपल की है। 
 
सुष्मिता ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जो बहुत वायरल हो रही है। इस पिक्चर में उनके साथ उनके सो-कॉल्ड एक्स-बॉयफ्रेंड रिकी मार्टिन हैं। दोनों बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। अचानक रिकी के साथ फोटो डालना बताता है कि सुष्मिता उन्हें खास मौके पर याद कर रही हैं। 
 
सुष्म‍िता ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा हमारी पहली मुलाकात मैक्स‍िको में हुई थी जब मैं 18 साल की थी और रिकी मार्टिन 22 साल के थे। आज मेरी दो बेटियां और उनके दो बेटे हैं जो हमारे दिल से जन्म लिए हैं। हमारी यात्रा वाकई अभिभूत करने वाली रही Livin La Vida Loca इसका मतलब क्रेजी लाइफ। आपके लिए शेयर कर रही हूं। आपकी खुशियों के लिए रिकी। 
 
 
रिकी मार्टिन एक प्रसिद्ध सिंगर, लेखक और एक्टर हैं। दोनों करीब 22 वर्ष पहले मिले थे जब दोनों अपने-अपने कामों से वर्ल्ड टूर पर थे। दोनों के रिलेशनशिप की भी चर्चाएं थी। लेकिन कुछ समय बाद ही रिकी ने बताया कि वे गे हैं और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड योसेफ से शादी कर ली। 
 
हालांकि सुष्मिता और रिकी काफी समय साथ रहे और रिकी ने अपने एक गाने को सुष्मिता को डेडिकेट भी किया था। इस बारे में एक बार सुष्मिता ने रिकी की तारीफ भी करते हुए कहा था कि पूरे समय हमने एक दूसरे को जाना। मुझे उन पर काफी गर्व महसूस हुआ। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने जो 4 बड़ी फिल्में ठुकराई, नहीं बनना था ऐश्वर्या का भाई