बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vidya Balan-s Bedroom Secret
Written By

विद्या बालन ने बताए अपनी बेडरूम लाइफ के सीक्रेट्स

विद्या बालन ने बताए अपनी बेडरूम लाइफ के सीक्रेट्स | Vidya Balan-s Bedroom Secret
विद्या बालन ने हाल ही में अपनी बेडरूम लाइफ के सीक्रेट्स खोल के रख दिए। एक चैट शो में उन्होंने बेबाक अंदाज में जवाब दिए। इस रेडियो शो को होस्ट करते हैं करण जौहर, जिन्हें यह काम करने में मजा आता है। मजेदार बात तो यह है कि सेलिब्रिटीज़ करण के सारे सवालों का जवाब दे देते हैं। रैपिड फायर राउंड खेलते हुए करण जौहर ने कई सवाल किए जिनके चटपटे जवाब विद्या बालन ने दिए। सवाल और जवाब इस प्रकार थे : 
 
बेडरूम में लाइट्स चालू रखना पसंद करती हैं या बंद? 
मुझे हल्की रोशनी पसंद है। 
 
संगीत या मोमबत्तियां? 
दोनों पसंद। 
 
बेडशीट्स कॉटन पसंद है सिल्क? 
हमेशा कॉटन। 
 
एक्ट खत्म होने के बाद क्या पसंद है? चॉकलेट, ग्रीन टी या एक और राउंड? 
पानी। प्यास बुझाते-बुझाते और प्यास लगने लगती है। 
 
विद्या बालन का यह बेबाक अंदाज देख सभी दंग हैं। 
ये भी पढ़ें
कठुआ कांड पर क्या बोले अमिताभ बच्चन