सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanya malhotra talk about love making scene with aditya roy kapur in ludo
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 नवंबर 2020 (16:51 IST)

'लूडो' में आदित्य रॉय कपूर संग लव मेकिंग सीन पर सान्या मल्होत्रा ने कही यह बात

Ludo
बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा हाल ही में अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म 'लुडो' में आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट नजर आईं। फिल्म में सान्या के आदित्य रॉय कपूर के साथ कुछ लव मेकिंग सीन्स हैं। हाल ही में सान्या मल्होत्रा ने लूडो में लव मेकिंग सीन्स शूट करने के अपने अनुभव के बारे में बताया।

 
फिल्‍म में आदित्‍य रॉय कपूर के साथ लवमेकिंग सीन्‍स को लेकर सान्‍या ने कहा, 'अगर स्‍क्रिप्‍ट की डिमांड होती है तो मुझे दिक्‍कत नहीं होती है लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि बहुत कूल रहता है। थोड़ी झिझक और घबराहट होती है।'
 
उन्होंने कहा, ऐसा नहीं होता कि हम ही अकेले होते हैं सेट पर, वहां लाइट्स, क्रू, कैमरा साउंड, ये सब मुझे ज्‍यादा नर्वस कर देता है।
 
बता दें कि लूडो 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में सान्या और आदित्य के अलावा अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, रोहित शराफ, आशा नेगी समेत और भी एक्टर्स शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
ज़ीनत अमान के बारे में 30 जानकारियां... बोल्डनेस को दी नई परिभाषा