गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay leela bhansali approaches rekha for heeramandi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (17:22 IST)

क्या संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नजर आएंगी रेखा?

क्या संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नजर आएंगी रेखा? | sanjay leela bhansali approaches rekha for heeramandi
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ है। यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज में बॉलीवुड की कई अदाकाराएं साथ नजर आने वाली हैं। 'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल नजर आने वाली हैं। यह भी खबरें आ रही है कि दिग्गज अदाकार रेखा भी 'हीरामंडी' का हिस्सा होंगी।

 
बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली वेब सीरीज हीरामंडी में रेखा का डांस नंबर रखवाना चाहते हैं, जिसके लिए वह लगातार रेखा से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं। भंसाली चाहते थे कि रेखा हीरामंडी में लीड निभाएं। लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट में बतौर लीड हीरोइन बनने से इनकार कर दिया। लेकिन अब भंसाली चाहते हैं कि रेखा सीरीज के लिए डांस नंबर जरूर करें।
 
खबरों के अनुसार संजय लीला भंसाली ने कहा, मैंने 30 साल में करीब 10 फिल्में बनाई हैं। पिछले कुछ सालों में मैंने तीन फिल्मों में काम किया है और अब मैं 8 एपिसोड्स बनाने जा रहा हूं। हीरामंडी जैसी डिमांडिंग सीरीज पर काम करना मेरे लिए मुश्किल टास्क रहा है। ऐसे में हमें अलर्ट रहना पड़ता है क्योंकि, इसमें बहुत से ट्रैक हैं।
 
उन्होंने कहा, शूट के दौरान हमें महसूस होता है कि हमने कई जरूरी शॉट्स नहीं लिए, जो कहानी को और भी बेहतर तरीके से पेश कर सकते थे। यही वजह है कि हमें पूरे टाइम स्क्रिप्ट पर ध्यान देना पड़ता है। फिल्म की तुलना में वेब सीरीज में ज्यादा टाइम लगता है। इसमें ज्यादा मेहनत लगती है। मैंने हीरामंडी में अपना बेस्ट दिया है।
 
संजय लीला भंसाली की यह सीरीज तवायफों की जिंदगी पर आधारित है जो विभाजन से पहले लाहौर की हीरा मंडी में रहती थीं। इस सीरीज को बनाने के लिए बड़े-बड़े सेट्स लगाए गए है। इस सीरीज के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फर्जी करते समय विजय सेतुपति ने बताया कैसे सीन को बनाया जाए बेहतर : राशि खन्ना