गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. maanvi gagroo ties the knot with kumar varun shares wedding photos
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (15:15 IST)

मंगेतर कुमार वरुण संग शादी के बंधन में बंधीं मानवी गगरू, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें

मंगेतर कुमार वरुण संग शादी के बंधन में बंधीं मानवी गगरू, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें | maanvi gagroo ties the knot with kumar varun shares wedding photos
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की एक्ट्रेस मानवी गगरू अपने मंगेतर कॉमेडियन कुमार वरुण के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। मानवी ने बीते दिनों अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई की थी। मानवी ने एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह अपने पार्टनर की पहचान बताए बिना सगाई कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और मंगेतर कुमार वरुण से फैंस को इंट्रोड्यूस कराया था। 

 
मानवी गगरू ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है। तस्वीरों में मानवी रेड कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है। खुले बालों और मिनिमल मेकअप में मानवी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं कुमार वरुण क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। 
 
वेडिंग तस्वीरें शेयर करते हुए मानवी गगरू ने कैप्शन में लिखा, हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में, आज, 23-02-2023 की इस पलिंड्रोम-ईश तारीख पर, हमने इसे हर तरह से ऑफिशियल कर दिया है। आपने हमारी व्यक्तिगत यात्राओं में हमें प्यार और समर्थन दिया है, कृपया हमें एक साथ यात्रा में आशीर्वाद देना जारी रखें।
 
बता दें कि मानवी गगरू के पति कुमार वरुण एक बायोटेक स्नातक, कॉमेडियन और लेखक हैं, जिन्होंने कॉमेडी कलेक्टिव 'एआईबी' (ऑल इंडिया बकचोद) के साथ उनके कॉमेडी स्केच के साथ काम किया है और वह प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' में जाकिर खान के साथ भी दिखाई दिए थे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
73वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छाई टीम 'दहाड़'