शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tiger Shorff Kriti Sanon starrer Ganpath release date out
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (15:48 IST)

Ganapath Release Date Out: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत की रिलीज डेट अनाउंस

Ganapath Release Date Out:  टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत की रिलीज डेट अनाउंस | Tiger Shorff Kriti Sanon starrer Ganpath release date out
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर भारत की पहली डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर गणपत का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहें है। लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म होता दिख रहा है, क्योंकि पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। मेकर्स ने एक पॉवर पैक्ड अनाउंसमेंट वीडियो जारी करते हुए इस बात का एलान किया है कि गणपत हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु सहित पांच भाषाओं में 20 अक्टूबर 2023 को दशहरा के खास मौके पर रिलीज के लिए तैयार है। हाल में टाइगर को उनके फोरआर्म पर एक टैटू बनवाते हुए कैप्चर किया गया था जो फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंटमेंट के लिए एक बड़ा खुलासा था। वहीं इस फिल्म में यंग एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और खूबसूरत कृति सेनन के साथ लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन के भी होने की घोषणा की गई हैं, जो फिल्म में एक अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसे में यह पहली बार होगा जब दर्शक अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ को एक साथ स्क्रीन पर देखेंगे।
 
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही गणपत पार्ट 1 को लेकर लोगों की एक्टसाइटमेंट तेज हो गई है। ऐसा होगा भी क्यों नही आखिर बेस्ट इंडियन डायस्टोपियन अनुभव से भरी हुई ये फिल्म दर्शकों से भरपूर एंटरटेनमेंट का वादा जो करती है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ पहले कभी नहीं देखे गए पावर-पैक एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। 
 
प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने साझा किया, “मैं हमेशा सिनेमा के जरिए इस नई दुनिया को देखने का प्रशंसक रहा हूं और इसलिए फिल्म को लेकर मैं इतना उत्साहित हूं। मैं रोमांचित, एक्साइटेड और दर्शकों को गणपत की इस नई डायस्टोपियन दुनिया को देखने और अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। हमेशा की तरह, हमारी कोशिश दर्शकों के लिए लार्जर दैन लाइफ सिनेमा लाने की रही है और गणपत निश्चित रूप से अपनी अनूठी और खूबसूरत स्टोरीटेलिंग के साथ आपको रोमांचित करेगी।"
 
विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने निर्मित किया हैं। यह एक्शन थ्रिलर है जो 20 अक्टूबर, 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
फास्ट एक्स की एडवांस बुकिंग रिलीज के तीन महीने पहले से शुरू