सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamannaah bhatia is face of myntras new campaign
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (16:31 IST)

मिंत्रा की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं तमन्ना भाटिया

मिंत्रा की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं तमन्ना भाटिया | tamannaah bhatia is face of myntras new campaign
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने फैशन ट्रेंड के साथ हमेशा एक कदम आगे रहती हैं और कई लोगों के लिए फैशन आइकॉन हैं। तमन्ना को हाल ही वस्त्रों की शॉपिंग श्रृंखला मिंत्रा के नवीनतम अभियान 'बी एक्स्ट्राऑर्डिनरी एवरी डे' के चेहरे के रूप में विजय देवरकोंडा के साथ देखा गया है।

 
ब्रांड द्वारा जारी किए गए नवीनतम वीडियो में हम देख सकते हैं कि तमन्ना कैमरे के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देते हुए शूटिंग के दौरान बेहद शांत और संयमित दिखाई दे रही है। जैसे ही कैमरा बंद होता है, अभिनेत्री दिल खोलकर हंसती हुई दिखाई देती है और अपनी टीम के साथ कुछ मजेदार पल बिताती है। 
 
वह शूटिंग के लिए जाते समय अपने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करती है। वीडियो में उनका फैशन हर मूड और मौसम से पूरी तरह मेल खाता है। यह बीटीएस पूरे भारत में पैन-इंडिया स्टार पर अनफ़िल्टर्ड साइड में दिखाता है।
 
दुनिया भर में तमन्ना भाटिया की प्रशंसक मौजूद है और नवीनतम फैशन ट्रेंड्स के लिए उनकी पैनेच और उनके अलग-अलग किरदारों के साथ ऑन-स्क्रीन बहुमुखी प्रतिभा उन्हें लेटेस्ट कैंपेन के लिए सबसे अच्छी पसंद बनाती है। 
 
तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'बबली बाउंसर' में नजर आई थीं। वह हाल-फिलहाल हैदराबाद में चिरंजीवी के साथ अपनी आगामी फिल्म 'भोला शंकर' की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा तमन्ना के पास जी करदा और लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'सेल्फी' के लिए इमरान हाशमी ने भोपाली एक्सेंट सीखने के लिए की कड़ी मेहनत