सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. box office prediction of akshay kumar starrer selfiee
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (12:11 IST)

अक्षय कुमार की मूवी सेल्फी का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर

Akshay Kumar
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' को रिलीज होने में चंद दिन बाकी है और लग ही नहीं रहा है कि इतने बड़े स्टार की कोई फिल्म रिलीज हो रही है। न फिल्म को लेकर कोई हलचल है और न ही दर्शकों में कोई उत्सुकता दिख रही है। आखिर क्या है इसकी वजह? 
 
  • अक्षय कुमार का ठंडा मार्केट: खिलाड़ी कुमार की पिछली कुछ फिल्में, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु, रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर नरम रही हैं। अक्षय की लगातार फ्लॉप फिल्मों ने दर्शकों के बीच उनके क्रेज को कम कर दिया है, लिहाजा सेल्फी की दर्शक पहले रिपोर्ट जानेंगे और उसके आधार पर ही फैसला लेंगे कि ये फिल्म देखे या नहीं।
  • कमजोर ट्रेलर: फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच खास उत्सुकता नहीं पैदा कर पाया। यह एक फैन और स्टार के बीच की कहानी है। ट्रेलर में लगभग पूरी कहानी समझ आती है और ये कहानी फिलहाल तो अपील नहीं कर पाई है। सारा दारोमदार प्रस्तुतिकरण पर टिका है। 


क्या होगा सेल्फी का बॉक्स ऑफिस पर? 
लग रहा है कि सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग नहीं ले पाएगी। पहले अक्षय का नाम पोस्टर पर देख कर ही लोग टिकट खरीद लेते थे, लेकिन अब ऐसा माहौल नहीं रहा है। यदि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी रही तो ही यह टिक पाएगी, लेकिन ओपनिंग का प्रभावित होना निश्चित है। 
 
सेल्फी से जुड़े हैं बड़े नाम 
सेल्फी की स्टारकास्ट की बात की जाए तो अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी, नुसरत भरुचा जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है जो अक्षय कुमार को लेकर हिट फिल्म 'गुड न्यूज' बना चुके हैं। वे काबिल निर्देशक हैं और 'सेल्फी' की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। निर्माता के रूप में करण जौहर का नाम है। इतने बड़े नामों के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म अच्छी हो सकती है, लेकिन फिलहाल तो दर्शकों की इस फिल्म में खास रूचि नजर नहीं आ रही है। 
 
 
ये भी पढ़ें
पड़ोसन के साथ होली : होली पर पतियों के लिए जोरदार जोक