गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay leela bhansali announces film love and war with alia bhatt ranbir kapoor vicky kaushal
Last Modified: बुधवार, 24 जनवरी 2024 (18:30 IST)

संजय लीला भंसाली ने की लव एंड वॉर की घोषणा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल आएंगे नजर

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर' क्रिसमस 2025 को होगी रिलीज

sanjay leela bhansali announces film love and war with alia bhatt ranbir kapoor vicky kaushal - sanjay leela bhansali announces film love and war with alia bhatt ranbir kapoor vicky kaushal
Film Love and War : मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। भंसाली की इस फिल्म का नाम 'लव एंड वॉर' होगा। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल साथ नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करके इसकी अनाउंसमेंट की है।
 
यह कहना गलत नहीं होगा कि 2024 की यह फिल्म सबसे बड़ी अनाउंसमेंट में से एक है। ऐसे ने इसपर मुहर लगाते हुए, यह कंफर्म किया है कि ये फिल्म क्रिसमस 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी।
 
जिन्हे हिंदुस्तानी सिनेमा का एक सच्चा ध्वजाधारी माना जाता है, वो फिल्म निर्माता अब लेकर आए हैं एक बेहद टैलेंटेड कास्ट, जो पहले कभी साथ नहीं देखा गया। ऐसे में संजय लीला भंसाली फिर से लव एंड वॉर के साथ अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं।
 
लव एंड वॉर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार साझेदारी होगी, वहीं, विक्की कौशल पहली बार फिल्म निर्माता के साथ हाथ मिला रहे हैं।
 
जैसा कि इस घोषणा के साथ दर्शकों के बीच और ज्यादा जानकारी की प्रत्याशा बढ़ती है, ऐसे में संजय लीला भंसाली और टैलेंटेड अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के सबसे बड़े सहयोग को बड़े पर्दे पर देखना रोमांचक होगा।
 
ये भी पढ़ें
National Tourism Day 2024 की थीम कैसे करेगी पर्यटन स्थल में सुधार?