शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiran rao fim laapataa ladies trailer out
Last Updated : बुधवार, 24 जनवरी 2024 (17:09 IST)

Laapataa Ladies का मजेदार ट्रेलर रिलीज, घूंघट की वजह से हुई दुल्हन की अदला-बदली

ये फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है

Laapataa Ladies Trailer
Laapataa Ladies Trailer: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस के 'लापता लेडीज़' जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है, उसके टीज़र ने अपनी हंसी से भरी दुनिया की एक मज़ेदार झलक दी है। ये तो बस शुरुआत है, क्योंकि जो ट्रेलर में दिखता है, वो बिल्कुल धमाल है। आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद 'लापता लेडीज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये सच में इस हंसी भरे मनोरंजन का एक अनोखा नजारा है।
 
किरण राव की 'लापता लेडीज़' का ट्रेलर देखने में बिल्कुल दिलचस्प है। एक गांव की भारतीय कहानी में दो नौजवानों की शादी के चक्कर में खो जाने वाले, और उनकी खोज में जो लोग उलझ जाते हैं, यह फिल्म एक ऐसी ही परिवार की दास्तां है। बेहद शानदार इमेजिनेशन और शानदार एक्टिंग के साथ, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल स्टारर यह फिल्म बेहद कमाल की हैये फिल्म दर्शकों को एक हंसी भरी कहानी से रूबरू कराती है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत बारात से होती है। ट्रेलर में दिखाया गया है दीपक कुमार धूमधाम से शादी करके अपनी दुल्हनिया को लेकर घर आते हैं। लेकिन जैस ही उनकी दुल्हन घूंघट उठाती है तो सभी के होश उड़ जाते हैं। तब पता चलता है कि जिससे उन्होंने शादी की थी वो लड़की कहीं लापता हो गई है। जिसे वो लाल जोड़े में घर लेकर आए वो कोई और है। इसके बाद शुरू होती है दुल्हन की खोज।
 
डेल्ही बेली, दंगल और पीपली लाइव के निर्माताओं की ओर से आने वाली यह फिल्म बिना किसी शक अपनी रिलीज पर एक ह्यूमर से भरपूर ट्रीट देगी। इसके अलावा, फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में भी स्टैंडिंग ओवेशन मिला है।
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।