मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt wife manyata dutt statement about actors health
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (11:27 IST)

मान्यता दत्त ने बयान जारी कर संजय दत्त के फैंस से की यह गुजारिश, मुंबई में ही इलाज कराएंगे संजू बाबा

Manyata Dutt
बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर आई थी। जिसके बाद से संजय के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए। घर से निकलते हुए संजय दत्त ने अपने सभी दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

 
संजय दत्त के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मान्यता ने एक बयान जारी किया है। मान्यता ने कहा कि संजू के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का धन्यवाद। इतने सालों से मिले प्यार और स्नेह की कल्पना करना भी मुश्किल है। संजू ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं लेकिन हर मुश्किल वक्त के दौरान आपके प्यार ने उन्हें बहुत हिम्मत दी। हम इसके हमेशा आभारी रहेंगे।
 
मान्यता ने बताया कि संजय दत्त अभी मुंबई में ही इलाज कराएंगे और उनका कहीं जाने का प्लान नहीं है। उन्होंने कहा, जो जानना चाह रहे थे उनके लिए, संजू अभी मुंबई में ही इलाज कराएंगे। हम आगे की यात्रा की योजना कोविड की स्थिति में सुधार के बाद तय करेंगे। अभी संजू कोकिलाबेन अस्पताल के बेस्ट डॉक्टर्स के हाथों में हैं।
 
मैं सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि उनकी बीमारी के बारे में किसी भी तरह का अनुमान लगाना बंद करिए और डॉक्टर्स को अपना काम करने दीजिए। हम आपको उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी देते रहेंगे। एक परिवार के रूप में हमने फैसला किया है कि इसे सकारात्मकता के साथ सामना करेंगे। हम अपनी जिंदगी को सामान्य करने की कोशिश करेंगे क्योंकि यह एक मुश्किल घड़ी और लंबी यात्रा है। 
 
बता दें कि 8 अगस्त को संजय दत्त सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद अभिनेता ने एक पोस्ट कर बताया कि वो काम से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करेगी सीबीआई