मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Why Rhea Chakraborty moved out of Sushant Singh Rajput house
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (13:57 IST)

रिया चक्रवर्ती ने क्यों छोड़ा था सुशांत सिंह राजपूत का घर, वकील ने बताया

रिया चक्रवर्ती ने क्यों छोड़ा था सुशांत सिंह राजपूत का घर, वकील ने बताया - Why Rhea Chakraborty moved out of Sushant Singh Rajput house
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर पर मृत पाए गए थे और फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। सुशांत की मौत के कुछ दिनों पहले उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उनका घर छोड़ा था। वे सुशांत के साथ लंबे समय से रह रही थी। 
 
रिया के इस कदम पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों उन्होंने घर छोड़ा था। इसका जवाब दिया है रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने। 


 
इंडिया टूडे को दिए गए ईमेल इंटरव्यू में वकील ने बताया कि सुशांत अपनी मौत के पहले काफी परेशान थे। रोते रहते थे और अपने परिवार के सदस्यों को बुलाकर अपने साथ रहने के लिए कहते थे। 
 
मानशिंदे के अनुसार सुशांत ने खुद रिया से निवेदन किया था कि उनकी बहन मीतू सिंह, सुशांत के साथ रहने के लिए आठ जून को आ रही हैं इसलिए वे यह घर छोड़ दे। 


 
मानशिंदे ने यह भी बताया कि सुशांत ने अपने परिवार के सदस्यों को फोन पर यह भी बताया था कि वे मुंबई छोड़ कर जाने वाले हैं और वे उनसे आकर मिले। सुशांत ने जब बार-बार फोन लगाए, रोते हुए अपनी बात कही तब मीतू उनके साथ रहने के लिए राजी हुईं। इस पर सुशांत ने रिया को कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ रहे। हालांकि रिया इसके लिए तैयार नहीं थीं। 
 
जब रिया के वकील के इस बयान पर इंडिया टूडे ने सुशांत के वकील विकास सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मीतू तो सुशांत के साथ रहने के लिए इसलिए राजी हुई थीं क्योंकि रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। उन्होंने रिया से सवाल किया है कि सुशांत का फोन नंबर उन्होंने क्यों ब्लॉक किया था? 
 
रिया के वकील ने इस बात से इंकार किया है कि वे आदित्य ठाकरे और डीनो मोरिया को जानती हैं। उनके अनुसार रिया ने आदित्य से कभी भी मुलाकात नहीं की और न ही फोन पर बात की है। डीनो से मुलाकात हुई हैं क्योंकि वे फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर कलाकार हैं। 
ये भी पढ़ें
ए कोरोना कमीन : यह मालवी कविता खूब हंसाएगी