मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhas, Adipurush, Om Raut, Bhushan Kumar, Bollywood
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (12:03 IST)

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का करोड़ों का बजट, 2022 में होगी रिलीज

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का करोड़ों का बजट, 2022 में होगी रिलीज - Prabhas, Adipurush, Om Raut, Bhushan Kumar, Bollywood
बाहुबली बन कर हिंदी भाषी दर्शकों के दिलो-दिमाग पर असर छोड़ने वाले प्रभास की 'आदिपुरुष' फिल्म अनाउंस की गई है जिससे उनके फैंस में हर्षोल्लास का वातावरण है। बुराई पर अच्छाई की विजय की थीम पर आधारित इस फिल्म में प्रभास का वो रूप देखने को मिलेगा जो दर्शक पसंद करते हैं। 
 
तान्हाजी के निर्देशक ओम को सौंपी कमान 
2020 की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जिसमें अजय देवगन और काजोल ने लीड रोल निभाए हैं। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। तान्हाजी के जरिये उन्होंने दिखाया है कि वे ऐतिहासिक और राजा-महाराजा की कहानी वाली फिल्मों की कमान बढ़िया तरीके से संभाल सकते हैं। इसीलिए उन्हें इस फिल्म बनाने का जिम्मा दिया गया है और यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है। 


 
करोड़ों का बजट
इस फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा। करोड़ों को बजट होगा। यह हिंदी और तेलुगु में बनेगी। कन्नड़, मलयालम और तमिल में इसे डब किया जाएगा। भूषण कुमार बतौर निर्माता इस ड्री-डी एक्शन ड्रामा फिल्म से जुड़ गए हैं और वे इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने 'आदिपुरुष' के लिए अपनी अन्य फिल्मों को आगे खिसका दिया है। 
 
2022 में रिलीज 
भूषण कुमार का कहना है कि वे जानते हैं कि कोविड-19 के कारण शूटिंग के लिए कई मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग का प्लान इस तरह बनाया है कहीं कोई दिक्कत नहीं है। जनवरी 2021 से वे फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और 2022 को किसी बड़े त्योहार पर 'आदिपुरुष' को रिलीज किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
हजार चेहरों वाले गुलज़ार