शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. cbi to investigate sushant singh rajput case supreme court verdict
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (12:34 IST)

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करेगी सीबीआई

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करेगी सीबीआई - cbi to investigate sushant singh rajput case supreme court verdict
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी। साथ ही मुंबई पुलिस को तमाम दस्तावेज सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया।

 
सुशांत का परिवार और उनके फैंस लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित 6 लोगों पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने सुशांत सिंह मौत मामले पर फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।