शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. छोटे से रोल के लिए दीपिका पादुकोण को मिले 14 करोड़ रुपये!
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (18:44 IST)

छोटे से रोल के लिए दीपिका पादुकोण को मिले 14 करोड़ रुपये!

Deepika Padukone is Being Paid Rupess 14 crore for her role in 83?  | छोटे से रोल के लिए दीपिका पादुकोण को मिले 14 करोड़ रुपये!
माना कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक हैं और उन्हें साइन करने के लिए फिल्म प्रोड्यूसर को अच्छी-खासी रकम खर्च करना पड़ती है, लेकिन एक छोटे से रोल के लिए ही उन्हें यदि 14 करोड़ रुपये मिल जाए तो इसे आप क्या कहेंगे? दीपिका का स्टारडम ही माना जाएगा। 
 
कोविड-19 के कारण एक फिल्म अटकी है जिसका नाम है '83'। सभी जानते हैं कि यह 1983 में विश्वकप जीतने वाली क्रिकेट टीम की कहानी है जिसमें दीपिका के पति रणवीर सिंह भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं। 


 
जब यह फिल्म आधी से ज्यादा बन गई थी तब कपिल की पत्नी रोमी की भूमिका के लिए हीरोइन की तलाश शुरू की गई थी। माना गया था कि इस रोल के लिए बहुत बड़ी हीरोइन को नहीं लिया जाएगा क्योंकि फिल्म में यह रोल बहुत ही छोटा है। भला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की कहानी में कप्तान की पत्नी का क्या काम? 
 
पर सभी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण को चुन लिया गया। माना गया कि चूंकि फिल्म में रणवीर सिंह है इसलिए उनकी खातिर दीपिका ने यह रोल कर लिया होगा। वरना उनके जैसी बड़ी हीरोइन इतनी छोटी सी भूमिका क्यों करती? 

 
लेकिन अब एक नई कहानी निकल कर सामने आई है। कहा जा रहा है कि दीपिका ने यह फिल्म अपने पति रणवीर के लिए नहीं बल्कि भारी भरकम फीस को देखते हुए साइन की है। 
 
83 फिल्म में छोटे से रोल के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये दिए जाने की चर्चा हो रही है। इतनी फीस तो दीपिका को फिल्म 'पद्मावत' में लीड रोल निभाने के बाद भी नहीं मिली थी। 
 
अब दीपिका को इतनी फीस चुकाने से निर्माता को क्या फायदा हुआ, ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। चलते-चलते आपको बता दें कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है और वो भी तब जब सब कुछ सही हो जाएगा।