• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhas, Adipurush, Deepika Padukone, Om Raut, Bollywood, Hindi Film
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (00:06 IST)

दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में!

दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में! - Prabhas, Adipurush, Deepika Padukone, Om Raut, Bollywood, Hindi Film
बाहुबली प्रभास को लेकर 'आदिपुरुष' अनाउंस हो चुकी है और इसी बात से उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। करोड़ों की लागत से तैयार होने वाली यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में बनेगी और इसे विभिन्न भाषाओं में डब कर रिलीज किया जाएगा। 
 
फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे जिन्होंने अजय देवगन के साथ तान्हाजी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है। यह अजय के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है। 


 
फिल्म की हीरोइन का नाम घोषित नहीं हुआ है। खबर है कि दीपिका पादुकोण से बातचीत चल रही है। चूंकि दीपिका ने अब तक हां नहीं कहा है इसलिए उनका नाम अनाउंस नहीं हुआ। 
 
बॉलीवुड के एक सूत्र ने कहा- 'दीपिका को यह फिल्म ऑफर हुई है। उन्होंने हां या नहीं कहा है। वे फिलहाल सोच रही हैं। निर्माता चाहते थे कि वे जल्दी से हां कह दे ताकि उनका नाम भी अनाउंस किया जा सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उन्हें लग रहा है कि प्रभास जैसे हीरो के होते हुए शायद उनके पास करने को ज्यादा कुछ नहीं हो। हालांकि उनको आश्वस्त किया गया है कि उनका रोल भी मजबूत होगा।' 

 
सूत्र ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा- 'आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म है। हीरोइन भी नामी होना चाहिए। साथ ही वह उत्तर और दक्षिण भारत, दोनों ही जगह लोकप्रिय होना चाहिए। दीपिका इस कसौटी पर खरी उतरती हैं इसलिए फिल्म के मेकर्स उन्हें लेना चाहते हैं।' दीपिका और प्रभास की जोड़ी यदि जमती है तो यह फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण साबित हो सकती है। 
 
फिल्म के निर्माता भूषण कुमार का कहना है कि वे जानते हैं कि कोविड-19 के कारण शूटिंग के लिए कई मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग का प्लान इस तरह बनाया है कहीं कोई दिक्कत नहीं है। जनवरी 2021 से वे फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और 2022 को किसी बड़े त्योहार पर 'आदिपुरुष' को रिलीज किया जाएगा।