टाइगर श्रॉफ से टक्कर लेने आ रहे संजय दत्त, बागी 4 से खतरनाक लुक हुआ रिलीज
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ 'बागी' फ्रेंचाइजी की फिल्म बागी, बागी 2 और बागी 3 में जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला है। वहीं बीते दिनों 'बागी 4' की भी घोषणा हुई है। इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ का खूंखार अंदाज देखने को मिलने वाला है।
वहीं अब 'बागी 4' के खलनायक से भी पर्दा उठ गया है। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका खूंखार अंदाज देखने को मिला रहा है।
पोस्टर में संजय दत्त कुर्सी पर बैठे हुए चीख रहे है। उनकी गोद में एक लड़की की बॉडी दिख रही हैं। संजय दत्त के कपड़े और चेहरा खून से सना हुआ है। पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संजय दत्त लड़की की मौत पर चीख रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'हर आशिक एक विलेन है।'
मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हर आशिक विलेन है। पेश है बागी 4 में संजय दत्त।' संजय दत्त का यह खतरनाक लुक देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बन रही 'बागी 4' का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं। यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।