पुष्पा 2 : द रूल में छाया अल्लू अर्जुन का साड़ी लुक, ये एक्टर्स भी पर्दे पर पहन चुके हैं साड़ी
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन साड़ी पहनकर डांस करते भी नजर आ रहे हैं, जो चर्चा में बना हुआ है। अल्लू अुर्जन ने पारंपरिक देवी का रूप अपनाया है। वह साड़ी पहने और श्रृंगार करे बेहद खतरनाक लुक में दिख रहे हैं। इससे पहले भी कई एक्टर्स पर्दे पर साड़ी पहने हुए नजर आ चुके हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन फिल्म 'हड्डी' में साड़ी पहने नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।
आयुष्मान खुराना
फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना साड़ी पहने दिखे थे।
अक्षय कुमार
फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार साड़ी पहने नजर आए थे। उन्होंने ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जिसके अंदर ट्रांसजेंडर की आत्मा घुस जाती है।
गोविंदा
एक्टर गोविंदा भी साड़ी पहनकर पर्दे पर छा चुके हैं। फिल्म 'आंटी नंबर 1' में उन्होंने साड़ी पहनी थीं।
कमल हासन
सुपरहिट फिल्म 'चाची 420' में कमल हासन ने साड़ी पहनकर लक्ष्मी का किरदार निभाया था।
विजय राज
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में विजय राज साड़ी पहने नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने रजिया सुल्तान का किरदार निभाया था।