• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. filmmaker subhash ghai hospitalised admitted in lilavati hospital
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2024 (12:27 IST)

फिल्म निर्माता सुभाष घई की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

filmmaker subhash ghai hospitalised admitted in lilavati hospital - filmmaker subhash ghai hospitalised admitted in lilavati hospital
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। 79 वर्षीय सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 
 
खबरों के अनुसार घई को बुधवार शाम को सांस लेने में कठिनाई, कमजोरी, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में दिक्कत महसूस होने के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 
 
घई के प्रतिनिधि द्वारा जारी एक बयान में हालांकि कहा गया कि फिल्म निर्माता को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया था। घई के प्रतिनिधि की ओर से जारी बयान में कहा गया, हम यह बताना चाहते हैं कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार है। आप सभी के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद।
 
पिछले माह 79 वर्षीय निर्देशक ने पत्रकार और लेखक सुवीन सिन्हा द्वारा सह-लिखित अपना संस्मरण 'कर्माज चाइल्ड' पेश किया था। सुभाष घई ने राम लखन, खलनायक, परदेस, ताल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। 
 
सुभाष भई ने कालीचरण, कर्ज, सौदागर, हीरो, विधाता, मेरी जंग और कर्मा जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। उन्होंने आखिरी बार साल 2014 में फिल्म 'कांची' का निर्देशन किया था। 
ये भी पढ़ें
करण जौहर की मां हीरू जौहर अस्पताल में भर्ती, मिलने पहुंचे मनीष मल्होत्रा