सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dia mirza father german and mother bengali know why actress uses muslim surname
Last Modified: सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (12:33 IST)

पिता ईसाई और मां बंगाली फिर क्यों मुस्लिम सरनेम लगाती हैं दीया मिर्जा

dia mirza father german and mother bengali know why actress uses muslim surname - dia mirza father german and mother bengali know why actress uses muslim surname
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा 9 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। दीया एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल वर्कर भी हैं। 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में जन्मीं दीया मिर्जा के पिता पैंक हैडरिच जर्मन ईसाई और मां दीपा बंगाली हिंदू हैं। 
 
दीया मिर्जा जब 4 साल की थीं तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने हैदराबाद के रहने वाले अहमद मिर्जा संग दूसरी शादी कर ली थी। दीया अपने नाम के पीछे अपने दूसरे पिता का सरनेम लगाती हैं। दीया ने अपनी स्कूलिगं हैदराबाद के विद्यारण्य हाई स्कूल और नासर स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया। 
 
कॉलेज के दिनों में दीया ने एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया। इस दौरान उन्होंने कई ब्रांड्स के विज्ञापनों में मॉडलिंग की। दीया ने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। वह सेकेंड रनर अप जरूर बनी थीं।
 
इसके बाद दीया मिर्जा ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया था। दीया मिर्जा ने 18 साल की उम्र में गौतम मेनन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में दीया मिर्जा की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया। 
 
दीया मिर्जा तुमको ना भूल पाएंगे, लगे रहो मुन्ना भाई, परिणीतिा, संजू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों के साथ ही दीया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। दीया ने पहली शादी 2014 में बिजनेसमैन साहिल संघा संग रचाई थी। हालांकि ये रिश्ता लंबा नहीं चला और 2019 में दोनों अलग हो गए। 
 
इसके बाद दीया मिर्जा ने साल 2021 में वैभव रेखी संग दूसरी शादी रचाई। दीया और वैभव दोनों की यह दूसरी शादी है। शादी के कुछ समय बाद ही दीया एक बेटे की मां भी बनीं, जिसका नाम अव्यान है। वैभव की पहली पत्नी से एक बेटी भी है, जो दीया के साथ ही रहती हैं।