गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sanaa starring Radhika Madan to mark its debut at The 54th International Film Festival of India
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 15 नवंबर 2023 (12:46 IST)

राधिका मदान की 'सना' ने हासिल की एक और उपलब्धि, 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित

राधिका मदान की 'सना' ने हासिल की एक और उपलब्धि, 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित | Sanaa starring Radhika Madan to mark its debut at The 54th International Film Festival of India
54th International Film Festival of India: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान की फिल्म 'सना' को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ), तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रशंसा हासिल की है।
 
वहीं अब समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'सना' ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 के लिए चयनित होकर एक और सम्मान अर्जित किया है। विश्व सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं और सिनेमा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करते हुए, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 54 वां संस्करण 20 से 28 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। 
 
'सना' का प्रीमियर 23 नवंबर को 'इंडियन पैनोरमा' श्रेणी के तहत महोत्सव में किया जाएगा। प्रीमियर वास्तव में फिल्म के निर्माताओं और स्टार कास्ट के लिए एक मील का पत्थर है क्योंकि 'सना' को भारत सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने और विदेशी मेहमानों के सामने भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है। 
 
प्रीमियर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया, राधिका मदान, पूजा भट्ट, शिखा तल्सानिया और निखिल खुराना शामिल होंगे। 'सना' मानसिक स्वास्थ्य आघात के विषय से संबंधित है और एक महत्वाकांक्षी महिला की कहानी बताती है जो अनसुलझे आघात के कारण होने वाली आंतरिक लड़ाई से लड़ रही है।
 
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में फिल्म के प्रीमियर से सम्मानित, निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, इस साल बन रहे बेहतरीन सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरी सरकार द्वारा चुना जाना कोई सामान्य सम्मान नहीं है और जब हमें यह खबर मिली तो पूरी टीम रोमांचित थी। हम आखिरकार आईएफएफआई में अपने प्रीमियर के साथ अपनी भारतीय यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए उत्साहित हैं और यह सुनने के लिए उत्सुक हैं कि हमारे पहले भारतीय दर्शक फिल्म के बारे में क्या सोचते हैं।
 
सुधांशु सरिया के प्रोडक्शन हाउस फोर लाइन फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'सना' में सह-कलाकार सोहम शाह, शिखा तल्सानिया और पूजा भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नागा चैतन्य की डेब्यू तेलुगु सीरीज 'धूथा' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज