गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan fans burst fire crackers while watching tiger 3 in theatres police notice to cinema hall owner
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (11:45 IST)

'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने थिएटर में की आतिशबाजी, पुलिस ने लिया एक्शन

'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने थिएटर में की आतिशबाजी, पुलिस ने लिया एक्शन | salman khan fans burst fire crackers while watching tiger 3 in theatres police notice to cinema hall owner
Tiger 3 : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 'टाइगर 3' को लेकर फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए थिएयर में ही आतिशबाजी कर दी।
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में आतिशबाजी करते दिख रहे हैं। यह घटना मालेगांव छावनी इलाके में मोहन सिनेमा की है। 
 
सिनेमाघर में पटाखे फोड़ने पर सलमान खान ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, मैं 'टाइगर3' के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं… ये बहुत ही ज्यादा ख़तरनाक है.. प्लीज खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें और सुरक्षित रहें।'
 
वहीं थिएटर के अंदर पटाखे फोड़ने पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने‍ थिएटर मालिक को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। खबरों के अनुसार पुलिस ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस के एक ग्रुप ने थिएटर के अंदर पटाखे फोड़े, जिससे दहशत फैल गई। 
 
बता दें कि टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो है। सलमान की फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 17' के घर में प्रेग्नेंट हुईं अंकिता लोखंडे! बोलीं- खट्टा खाने का मन करता है...