गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ankita Lokhande became pregnant in Bigg Boss 17 house
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (12:12 IST)

'बिग बॉस 17' के घर में प्रेग्नेंट हुईं अंकिता लोखंडे! बोलीं- खट्टा खाने का मन करता है...

'बिग बॉस 17' के घर में प्रेग्नेंट हुईं अंकिता लोखंडे! बोलीं- खट्टा खाने का मन करता है... | Ankita Lokhande became pregnant in Bigg Boss 17 house
Ankita Lokhande Pregnancy: 'बिग बॉस 17' के घर में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच झगड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक जबरदस्त अपडेट सामने आया है। दरअसल, अंकिता लोखंडे ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगने लगे हैं।
 
अंकिता लोखंडे किचन एरिया मसं बैठी रिंकू धवन और जिगना वोरा से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें हर शाम उल्टी जैसा महसूस होता है और खट्टा खाने का मन करता है। आज कल पूरा दिन उनकी नजर अचार ढूंढती रहती है। इसके बाद दोनों अंकिता से कहती हैं कि ये खुशखबरी हो सकती है। 
 
इसपर अंकिता शर्मा जाती हैं और कहती हैं, 'नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है... अब इस घर में क्या ही होगा... सब बंद है यहां।' जिगना और रिंकू कहती हैं, 'पहले के कर्म भी तो होते हैं कुछ।' अंकिता इसपर सहमति जताते हुए कहती हैं, 'मुझे भी वैसा ही लग रहा कुछ।'
 
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी। कई बार उनके प्रेगनेंसी रूमर्स सामने आ चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा था कि वे अगले साल बेबी प्लान कर सकती हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
1760 चश्मे गुम चुके तो चावड़ा ने लगाई अकल : खतरनाक है जोक