सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. majedar jokes in hindi
Written By

1760 चश्मे गुम चुके तो चावड़ा ने लगाई अकल : खतरनाक है जोक

1760 चश्मे गुम चुके तो चावड़ा ने लगाई अकल : खतरनाक है जोक - majedar jokes in hindi
चावड़ा जी की ड्राइविंग : होश उड़ा देगा यह मस्त जोक  
एक बार चावड़ा जी गाड़ी में अपने जिगरी मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहे थे ।
गाड़ी का स्टेयरिंग चावड़ा जी के हाथ में था। 
गाड़ी के सामने वाले कांच से मित्रों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। 
लेकिन तब भी चावड़ा जी सड़क के तमाम गड्ढे-वड्ढे बचाते हुए बड़ी सफाई से गाड़ी चला रहे थे।
 
आखिर मित्रों ने हैरान होकर पूछा-
अरे यार, सामने के कांच से हमें तो कुछ भी साफ़ नजर नहीं आ रहा। फिर भी तुम गाड़ी इतनी परफेक्टली कैसे चला रहे हो ? 
 
चावड़ा जी -क्या बताऊं यारों? अपनी भूलने की आदत के कारण पता है अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम चुके हैं। 
 
मित्र : अबे, हम ड्राइविंग के बारे में पूछ रहे हैं, चश्मों के बारे में नहीं ...
चावड़ा - सालों, वही तो बता रहा हूं कि 
चश्मे बनवा बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब......
गाड़ी का कांच ही चश्मे के नंबर वाला बनवाकर 
गाड़ी में लगवा लिया है‌।