• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahrukh Khan shared new posters of Dunki wished fans Happy Diwali
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 11 नवंबर 2023 (16:02 IST)

शाहरुख खान ने शेयर किए 'डंकी' के नए पोस्टर्स, फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं

शाहरुख खान ने शेयर किए 'डंकी' के नए पोस्टर्स, फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं | Shahrukh Khan shared new posters of Dunki wished fans Happy Diwali
Dunki Movie New Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई 'पठान' और 'जवान' दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं। शाहरुख अब राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने 'डंकी ड्रॉप 1' वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था। इस वीडियो ने यकीनन फैंस का दिल खुश कर दिया था।
 
बीते दिनों मेकर्स ने 'डंकी' के कुछ पोस्टर्स भी शेयर किए थे। वहीं अब शाहरुख खान ने 'डंकी' के नए पोस्टर्स शेयर करके फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। ये पोस्टर बेहद खास हैं, जिसमें शाहरुख के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नु भी नजर आ रहे हैं।
 
पहले पोस्टर में शाहरुख खान एक स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं। उनके पीछ तापसी पन्नु और विक्रम कोचर बैठे हैं। साथ ही अनिल ग्रोवर साइकिल पर हैं। इस पोस्टर पर लिखा है - 'अपनों के साथ मनाए दिवाली।'
 
दूसरे पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एक ब्लैक बोर्ड के सामने खड़ी नजर आ रही है। सभी ने हाथों में किताब पकड़ी हुई है। अस पोस्टर पर लिखा है, 'ये नया साल अपनों के नाम।' इस पोस्टर्स को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'बिना ऐसी फैमिली के कैसे होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर? असली मजा तो साथ चलने, साथ रूकने और साथ ही सेलिब्रेट करने में है। डंकी की पूरी दुनिया है ये उल्लू डे पट्टे।'
 
जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित और अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित 'डंकी' इस दिसंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जान्हवी कपूर ने ब्लू साड़ी में ढाया गजब, फैंस ने कहा 'पटाखा'