बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress Dolly Sohi diagnosed with cervical cancer
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 11 नवंबर 2023 (12:35 IST)

एक्ट्रेस डॉली सोही लड़ रहीं सर्वाइकल कैंसर से जंग, बाल्ड लुक शेयर करके बोलीं- जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं...

एक्ट्रेस डॉली सोही लड़ रहीं सर्वाइकल कैंसर से जंग, बाल्ड लुक शेयर करके बोलीं- जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं... | actress Dolly Sohi diagnosed with cervical cancer
Dolly Sohi diagnosed with cancer: मनोरंजन जगत से जुड़ी कई एक्ट्रेसेस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ चुकी हैं। वही अब टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही को लेकर खबर आई है कि वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इसका खुलासा किया है।
 
तस्वीर में डॉली सोही बाल्ड नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने टेस्ट और ट्रीटमेंट की जर्नी शेयर की। उन्होंने बताया कि वह सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही हैं। 
 
डॉली ने लिखा, अपना प्यार और दुआएं भेजने के लिए आप सभी का शुक्रिया। जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते है, लेकिन अगर आपके पास इससे लड़ने की क्षमता है तो आपकी राह आसान हो जाती है। यह आप तय करेंगे कि आपको आपका सफर कैसे तय करना है, सफर यहीं खत्म करना है या बचे रहना है। कैंसर या सर्वाइवर ऑफ जर्नी।
 
एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 6-7 महीने तक लक्षण दिखाई दे रहे थे, लेकिन इसके बारे में पता नहीं था, इसलिए लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया। जब दर्द असहनीय हो गया, तब वो अपनी गायनोलॉजिस्ट के पास गईं और टेस्ट कराएं। पहले उन्हें बताया गया कि यूट्रेस निकलवाना होगा, लेकिन बाद में हुए टेस्ट से पता चला कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर है।
 
बता दें कि डॉली सोही को टीवी सीरियल 'परिणीति' से जबरदस्त पहचान मिली है। वह भाभी, कलश, मेरी आशिकी तुम से ही और कुसुम, हिटलर दीदी, देवों के देव... महादेव और 'कुमकुम भाग्य' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अनन्या पांडे ने खरीदा नया घर, धनतेरस पर किया गृहप्रवेश