रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन, दर्ज की एफआईआर
Rashmika Mandanna deepfake video: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जबरदस्त लोकप्रियता है। रश्मिका अपनी क्यूटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट किया गया है।
वायरल हुए इस वीडियो में रश्मिका ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही थीं। वह लिफ्ट के अंदर जाती हुई दिख रही थीं। हालांकि वह असल में रश्मिका नहीं है। इस वीडियो में नजर आ रही लड़की जारा पटेल है, जोकि ब्रिटिश-इंडियन गर्ल है। जारा का चेहरा बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है।
वहीं अब इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि डिपार्टमेंट ने टीम का गठन कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले वीडियो के संबंध में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और जवाब भी मांगा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट में भारतीय दंड संहिता की धारा 465, 469 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट) की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका ने सोशल मीडिया पर लिखा था, मेरा एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं।
एक्ट्रेस ने लिखा था, आज एक महिला और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरे लिए प्रोटेक्शन और सपोर्ट सिस्टम हैं। अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इस सिचुएशन से खुद को कैसे बाहर निकाल पाती।