शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Naga Chaitanyas debut Telugu series Dhootha will be released on Prime Video on December 1
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (12:51 IST)

नागा चैतन्य की डेब्यू तेलुगु सीरीज 'धूथा' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

नागा चैतन्य की डेब्यू तेलुगु सीरीज 'धूथा' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज | Naga Chaitanyas debut Telugu series Dhootha will be released on Prime Video on December 1
Web Series Dhootha: भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने अपने बहुप्रतीक्षित तेलुगु ओरिजिनल 'धूथा' एक पराप्राकृतिक सस्पेंस-थ्रिलर के प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। विक्रम के. कुमार द्वारा निर्देशित और नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शरथ मरार द्वारा निर्मित, धूथा नागा चैतन्य अक्किनेनी की पहली स्ट्रीमिंग सीरीज है, जिसमें वो सागर की भूमिका निभा रहे हैं।
 
एक महत्वाकांक्षी और सफल पत्रकार खुद को अलौकिक घटनाओं से घिरा हुआ पाता है, जो कई रहस्यमय और भयानक मौतों के साथ जुड़ी हुई हैं, और अब उसके परिवार पर इसका साया मंडरा रहा है। आठ-एपिसोड की इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर और प्राची देसाई जैसे विविध कलाकारों का ज़बरदस्त प्रदर्शन भी शामिल है, जो महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। थ्रिलर ड्रामा का प्रीमियर विशेष रूप से भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1 दिसंबर को किया जाएगा। 
 
प्राइम वीडियो ओरिजिनल्स, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया प्रमुख, अपर्णा पुरोहित ने कहा, हम अपने पहले लंबे प्रारूप वाले तेलुगु ओरिजिनल, धूथा के साथ अपने क्षेत्रीय पोर्टफोलियो को व्यापक बनाने के लिए रोमांचित हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित, सीरीज एक अपरंपरागत, अलौकिक थ्रिलर के रूप में सामने आती है - तनाव और रहस्य की एक मंत्रमुग्ध टेपेस्ट्री जो दर्शकों को अंत तक मंत्रमुग्ध रखती है। 
 
नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता, शरथ मरार ने कहा, धूथा अत्यंत महत्वपूर्ण तेलुगु सीरीज में से एक है, जो अनगिनत घंटों की तैयारी, अपार समर्पण और अथक प्रयासों का परिणाम है। हम शुरू से ही जानते थे कि विक्रम की कल्पना के अनुसार गहरी, विस्तृत,चरित्र अवधारणा और कहानी की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए हमें पूरी मेहनत करनी होगी। और हम नागा चैतन्य अक्किनेनी के धूथा के साथ स्ट्रीमिंग डेब्यू करने के विश्वास और तीन असाधारण महिला पात्रों को पाकर रोमांचित हैं, जो सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रही हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रणवीर-दीपिका की फिल्म 'राम-लीला' को रिलीज हुए 10 साल पूरे, मेकर्स ने ताजा की पुरानी यादें