• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh deepika padukones film ram leela completes 10 years
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (13:03 IST)

रणवीर-दीपिका की फिल्म 'राम-लीला' को रिलीज हुए 10 साल पूरे, मेकर्स ने ताजा की पुरानी यादें

रणवीर-दीपिका की फिल्म 'राम-लीला' को रिलीज हुए 10 साल पूरे, मेकर्स ने ताजा की पुरानी यादें | ranveer singh deepika padukones film ram leela completes 10 years
Ram Leela completes 10 years: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर इस सफर को याद किया है। उन्होंने एक खास वीडियो शेयर की जिसमें फिल्म के 10 साल के सफर और पुरानी यादों को दर्शाया गया है।
 
इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा जो फिल्म के सार से मेल खाता था, 'एक दशक की शानदार केमिस्ट्री, जोशीले जुनून और लुभावने किरदारों के लिए। #10YearsOfRamLeela के साथ राजाड़ी और सनेरा के बीच प्यार की जंग का जश्न मना रहा हूं।'
 
ये फिल्म जो 2013 में रिलीज़ हुई थी, ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत की, बल्कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के लिए बड़ी सफलताओं की एक सीरीज के लिए मंच भी तैयार किया। 'राम-लीला' के साथ, संजय लीला भंसाली ने गर्व से भारत की समृद्ध टेपेस्ट्री और संस्कृति को दुनिया के सामने लाने में अपनी महारथ का प्रदर्शन किया और एक सिनेमैटिक मास्टरपीस बनाई जिसने आधुनिकता को अपनाने के साथ-साथ परंपरा का जश्न मनाया।
 
'राम-लीला' सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह एक शानदार अनुभव था जो राजाडी और सनेरा के बीच प्रेम के एक इमोशनल वॉर की पृष्ठभूमि में सामने आया। भंसाली प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पोस्ट ने फिल्म के सार- शानदार केमिस्ट्री, उग्र जुनून और लुभावने किरदारों को बखूबी दर्शाया है। वीडियो, यादगार सीन्स और झलकियों का एक मोंटाज है, जो 10 साल बाद भी लोगों को प्रभावित कर रहा है और उन्हें फिल्म की यादों में ले जाता है। 
 
फिल्म के हर पहलू में बुनी गई प्रतिभा के कारण 'राम-लीला' की सफलता कई तरह की थी। संगीत, दिल को झकझोर देने वाली सिम्फनी जिसे खुद भंसाली ने कंपोज किया था, कोरियोग्राफी गणेश आचार्य की थीं और कॉस्टयूम डिजाइन, रंगों और बनावट का एक जीवंत कैनवास है। 'राम-लीला' किसी विजुअसल ट्रीट जैसी थी, जो ग्रैंड सेट बनाने की भंसाली की क्षमता का प्रमाण था, जिसने दर्शकों को सिनेमाई भव्यता की दुनिया में पहुंचा दिया।
 
राम-लीला के दिल में थी इसकी रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की मुख्य जोड़ी, जिसके बीच पूरी फिल्म में इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री थी। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के जादू ने ना सिर्फ राम और लीला के किरदारों को जीवित किया, बल्कि सिनेमा जगत की जोड़ियों के लिए भी एक स्टैंडर्ड सेट किया। ऐसे में फिल्म के 10 साल बाद भी उनकी जोड़ी दर्शकों के दिल और दिमाग में बनी हुई है और यही चीज इस फिल्म को एक टाइमलेस लव स्टोरी बनाती है।
 
राम लीला ना सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म है, बल्कि साथ में यह संजय लीला भंसाली की असली विरासत का प्रतिक भी है। उनकी भारतीय कहानियों को बेहद अनोखे ढंग से बताने की खासियत, उनके भारतीय सिनेमा के सच्चे उत्तराधिकारी होने का प्रमाण था। इस तरह से मॉडर्न और परंपरा के सहज मेल के साथ भारतीय कहानियों को सबसे प्रामाणिक तरीके से बताने की उनकी क्षमता, उनके निर्देशन कौशल की पहचान बन गई है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सेल्फी लेने आए फैन पर गुस्सा हुए नाना पाटेकर, जड़ा जोरदार थप्पड़