फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना खान ने पहली बार किया पोस्ट, इस वजह से हो गईं ट्रोल
बिग बॉस फेस और एक्ट्रेस सना खान ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने धर्म का हवाला देते हुए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का एलान किया था। यहीं नहीं सना ने अपने इंस्टाग्राम से सभी पुराने पोस्ट्स को डिलीट कर दिया था।
हाल ही में सना ने एक पोस्ट साझा किया जिस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सना ने इस्लाम को लेकर बातचीत की। वीडियो में सना हल्के मेकअप के साथ प्रिंटेड दुपट्टे में नजर आईं।
सना इस वीडियो में बोल रही हैं कि इस जीवन में हमारा मुख्य लक्ष्य सिर्फ अल्लाह को खुश करना है और कुछ नहीं, साथ ही वे जीवन के उद्देश्यों के बारे में भी बता रही हैं।
लेकिन सना इस वीडियो में अपने लुक को लेकर जमकर ट्रोल हो गईं। उनकी हालिया वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्या कुरान में मेकअप की अनुमति दी गई है। वहीं एक यूजर ने लिखा, सजना संवरना अलाउड है लेकिन सिर्फ अपने शौहर के लिए।
बता दे हाल ही में धर्म के नाम पर बॉलीवुड छोडने को लेकर सना ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'भाइयों और बहनों... आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो-बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।'
उन्होंने आगे लिखा था, 'अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? क्या उस पर ये फर्ज आयद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे-आसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है?
इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा। 'इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इससे सूरत में बेहतर होगी। इसलिए मैं आज ये एलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। तमाम बहनों और भाइयों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शो-बिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।'