बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan want to play genghis khan biopic
Written By

सलमान खान निभाना चाहते हैं इस खूंखार मंगोलियाई शासक का किरदार

सलमान खान निभाना चाहते हैं इस खूंखार मंगोलियाई शासक का किरदार - salman khan want to play genghis khan biopic
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस साल ईद पर एक बार फिर फिल्म 'भारत' से धमाल मचाने आ रहे हैं। सलमान इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। सलमान खान की इच्छा है कि वो ऐति‍हासिक कंटेंट बेस्ड फिल्म में काम करें। वैसे भी बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक और ऐतिहसिक फिल्मों का चलन जोरों पर है।


एक इंटरव्यू में जब सलमान से पूछा गया कि इन दिनों हिस्टोरिकल फिल्में खूब बन रही हैं, लोगों को पसंद भी आ रही हैं। क्या आपके दिमाग में कोई ऐतिहासिक किरदार है, जिसकी बायोपिक में आप करना चाहें? इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा कि 'यदि मुझे कभी कोई ऐतिहासिक किरदार करना पड़े या मुझे करना है तो मैं चंगेज खान का किरदार परदे पर निभाना चाहूंगा। 
 
बता दें चंगेंज खान एक मंगोल शासक था। जिसने मंगोल साम्राज्य के विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई। वह अपनी संगठन शक्ति, बर्बरता तथा साम्राज्य विस्तार के लिए जाना जाता था। वर्तमान मंगोलियाई लोग उसे मंगोलिया के 'संस्थापक पिता' के रूप में जानते हैं।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 05 जून को रिलीज होगी। फिलहाल सलमान खान बैक टू बैक अलग-अलग फिल्मों में व्यस्त हैं। भारत के बाद दिसंबर में दबंग 3 और ईद 2020 को संजय लीला भंसाली के निर्देशन में सलमान की फिल्म 'इंशाल्लाह' रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए 20 साल पूरे, अमिताभ ने बताया- टीवी पर बार-बार क्यों आ‍ती है यह फिल्म?