शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranbir kapoor sold his old apartment afger breakup katrina kaif
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मई 2019 (11:37 IST)

रणबीर कपूर ने बेची अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की आखिरी निशानी, कभी यहां बसाई थी कैटरीना संग सपनों की दुनिया!

Ranbir Kapoor
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस का मानना है कि दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर बेहद सीरियस हैं लेकिन एक वक्त था जब रणबीर कैटरीना कैफ पर जान छिड़का करते थे।


आलम यह था कि कैटरीना के प्यार में पागल रणबीर ने तो उनके लिए अपने माता-पिता का घर तक छोड़ दिया था और दोनों ने अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ रहना शुरू कर दिया था। दरअसल रणबीर ने एक नया अपार्टमेंट ले लिया था, जहां पर उन्होंने कैटरीना के साथ मिलकर अपने प्यार का घरौंदा बनाया। 
 
जब तक कैटरीना और रणबीर के बीच प्यार रहा, दोनों इसी अपार्टमेंट में साथ रहे। जैसे ही इनके रिश्ते में दरार आई, कैटरीना ने अपने लिए नया अपार्टमेंट ले लिया। अब खबर आ रही है कि रणबीर अपने पुराने प्यार की इस आखिरी निशानी को बेच भी चुके है। 
 
खबरों की माने तो रणबीर ने कुछ महीने पहले पहले ही इस अपार्टमेंट को बेचा है। रिपोर्ट की माने तो रणबीर की मां नीतू कपूर ने उन्हें अल्टीमेटम दिया है कि अब नया अपार्टमेंट लें तो उससे पहले उनकी इजाजत जरुर लें।
 
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो रणबीर कपूर जल्द ही निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले है। इस फिल्म में वह पहली बार आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'साहो' में नजर आ सकते हैं सलमान खान, मेकर्स ने किया अप्रोच