बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif look inspired rekha for salman khan film bharat
Written By

इस बॉलीवुड अभिनेत्री से इंस्पायर है फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ का लुक!

इस बॉलीवुड अभिनेत्री से इंस्पायर है फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ का लुक! - katrina kaif look inspired rekha for salman khan film bharat
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में 1947 से लेकर 2010 तक की लाइफ दिखाई गई है। फिल्म में सलमान खान के 5 लुक नजर आने वाले हैं। वह 18 साल के जवान से लेकर 70 साल के बुढ्ढे का रोल निभाते नजर आने वाले हैं।


वहीं फिल्म में कैटरीना कैफ का लुक भी समय के साथ चेंज होता रहेगा। खबरों के अनुसार कैटरीना इस फिल्म में 25 साल से लेकर 65 साल तक की उम्र में दिखाई देंगी। वह फिल्म में सलमान का पत्नी का रोल निभाने वाली हैं। 
 
कैटरीना के लुक को सटीक बनाने के लिए मेकर्स ने ब्रिटिश मेकअप आर्टिस्ट रेबेका बटरवर्थ को विदेश से बुलाया था। रिपोर्ट की माने तो कैटरीना को 65 साल का दिखाने के लिए प्रोसथेटिक का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता था।

कैटरीना की आंखों, हाथ और बाजुओं को बुजुर्ग लुक देने के लिए स्टिपल का और स्किन को बूढ़ा दिखाने के लिए एफएक्स पेंट का इस्तेमाल किया गया था। उनके लुक को बूढ़ा बनाने के लिए उनके चेहरे पर स्कल्प्ड बॉन्डो के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया। कैटरीना कैफ के भी फिल्म में 5 अलग लुक होने वाले हैं।
 
वही खबरों की माने तो फिल्म 'भारत' में कैटरीना का लुक अभिनेत्री रेखा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैं। जैसे रेखा बढ़ती उम्र में भी बेहद गॉर्जियस और एलीगेंट नजर आती हैं वैसे ही कैटरीना को भी बड़ी उम्र में गॉर्जियस और एलीगेंट दिखाना था। 
 
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'भारत' में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ तब्बू, सुनील ग्रोवर और दिशा पाटनी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी को अपनी निजी जिंदगी में इस बात का है मलाल