बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone says she has less friend in her life
Written By

सनी लियोनी को अपनी निजी जिंदगी में इस बात का है मलाल

सनी लियोनी को अपनी निजी जिंदगी में इस बात का है मलाल - sunny leone says she has less friend in her life
Photo : Instagram
फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सनी लियोनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। लेकिन सफलता के इस दौर में एक बात का मलाल सनी लियोनी को हमेशा रहता है।
Photo : Instagram
सनी के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फैन फॉलोअर है लेकिन निजी जिंदगी में उनके दोस्त काफी कम है। सनी लियोनी ने कहा कि उनके अतीत को लेकर लोग अभी भी उन्हें जज करते हैं।
Photo : Instagram
सनी ने बताया कि अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मैंने अपने लिए एक जगह बनाई है। मैं वाकई में ज्यादा बाहर नहीं जाती और न ही मैं पार्टी करती हूं, इसलिए मेरी जिंदगी में दोस्तों की संख्या भी सीमित है।
सनी ने कहा, मुझे नहीं पता कि पुरानी चीजों को लेकर लोग मेरे लिए अपने मन में वही धारणा रखते हैं या नहीं, लेकिन जो भी हो मैं पहले भी खुश थी और मेरी जिंदगी का यह दौर भी अच्छा है।
Photo : Instagram
सनी ने बताया कि वह हॉरर कॉमेडी फिल्‍म 'कोका कोला' में नजर आएंगी। सनी ने कहा कहा, यह जॉनर इंट्रेस्‍टिंग है और मैं इस प्रॉजेक्‍ट का हिस्‍सा बनकर एक्‍साइटेड हूं। किसी के पास ऐसा कोई मंत्र नहीं है कि दर्शकों के साथ क्‍या वर्क करेगा और क्‍या नहीं। 
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी ने बयां किया दर्द, बोलीं- बेवजह फिल्मों से बाहर कर देते थे प्रोड्यूसर