इस वजह से दिशा पाटनी खुद को मानने लगी हैं 'आलू'
दिशा पाटनी को बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है लेकिन फिर भी उन्हें लगता है कि वो 'आलू' की तरह दिखने लगी हैं। दरअसल, दिशा ने अपने पिछले तीन मील्स में कुछ अनहेल्दी चीजें शामिल कर ली थीं, जिसके बाद उन्हें लगता है कि वो आलू की तरह गोल-मटोल हो गई हैं।
दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग' की तैयारी में लगी हुई हैं, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे। हाल ही में दिशा ने मलंग फिल्म के लिए स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान ली गई फोटो शेयर की।
फोटो में दिशा अपने को-एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं, जबकि उनके ट्रेनर उन्हें इंस्ट्रक्ट देते दिखाई दे रहे हैं।
अपनी फोटो शेयर करते हुए एक फोटो पर दिशा ने कैप्शन दिया, तीन दिन खाने में चीटिंग करने के बाद, जब आप आलू की तरह दिखने लगते हैं।
मोहित सुरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'मलंग' में दिशा और आदित्य रॉय कपूर के अलावा कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। इस फिल्म के लिए आदित्य रॉय कपूर ने अपनी बॉडी में काफी ट्रांसफोर्मेशन किया है।