गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rohit shetty talk about akshay kumar character in sooryavanshi
Written By

सिंघम और सिम्बा से अलग होगी सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी ने बताया- कैसा होगा अक्षय का किरदार

सिंघम और सिम्बा से अलग होगी सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी ने बताया- कैसा होगा अक्षय का किरदार - rohit shetty talk about akshay kumar character in sooryavanshi
रणवीर सिंह के साथ सुपरहिट फिल्म 'सिम्बा' देने के बाद अब रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' में जुट गए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी होगी। फिल्म में अक्षय एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के रोल में नजर आएंगे। 
 
रोहित की पिछली फिल्मों यानी 'सिंघम सीरीज' और 'सिम्बा' में भी लीड एक्टर अजय देवगन और रणवीर सिंह पुलिस अफसर की भूमिका में थे और अक्षय भी उसी भूमिका में हैं। रोहित का कहना है कि अक्षय का किरदार अजय और रणवीर के किरदार से बिल्कुल अलग होगा और फिल्म की कहानी भी 'सिम्बा' और सिंघम सीरीज' से अलग होगी।
 
रोहित शेट्टी ने कहा कि अक्षय की सूर्यवंशी, सिंबा और सिंघम से पूरी तरह अलग है। सूर्यवंशी वर्दी नहीं पहनता और वह बहुत ही स्टाइलिश है जबकि सिम्बा थोड़ा बिगड़ैल टाइप का था। इसके अलावा सूर्यवंशी का डिपार्टमेंट भी काफी अलग तरह का है। एक बात और कि जहां सिंघम भ्रष्टाचार से लड़ता है वहीं सूर्यवंशी आतंकवाद से लड़ता है। 
 
'सूर्यवंशी' की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई। सिम्बा फिल्म के में ही रोहित ने अपनी इस फिल्म की झलक दिखा दी थी। कहा जा रहा है कि फिल्म में रणवीर भी होंगे। वही, 'बधाई हो' में नजर आईं एक्ट्रेस नीना गुप्ता अक्षय की मां के रोल में नजर आएंगी। सूर्यवंशी अगले साल रिलीज हो होगी।
ये भी पढ़ें
इस वजह से दिशा पाटनी खुद को मानने लगी हैं 'आलू'