शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif shares photo with salman khan for bharat promotions
Written By

कैटरीना कैफ ने सलमान खान संग शेयर की फोटो, फैंस बोले- दोनों शादी कर लो

कैटरीना कैफ ने सलमान खान संग शेयर की फोटो, फैंस बोले- दोनों शादी कर लो - katrina kaif shares photo with salman khan for bharat promotions
Photo : Instagram
सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अप‍कमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में दोनों 5 अलग-अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं।

हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में सलमान खान उनकी तरफ देख रहे हैं और कैमरे के सामने उनकी पीठ दिख रही है।

Photo : Instagram
कैटरीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'बैक टू बैक प्रमोशन।' सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा हैं। यही नहीं फैंस इस फोटो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'प्लीज आप दोनों शादी कर लो', तो किसी ने लिखा- 'दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं'।

Photo : Instagram
प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। सामने आई तस्वीर में उन्होंने वन शोल्डर फ्लोरल गाउन पहना हैं। बेबी पिंक फ्लोरल ड्रेस में कैटरीना कैफ बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं। कटरीना ने नो मेकअप लुक रखा था और सिर्फ कान में छोटा सा इयररिंग पहना था इसके अलावा उन्होंने कोई एसेसरीज नहीं ली थी।
 
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तबू, नोरा फतेही, सतीश कौशिक और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर ने बेची अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की आखिरी निशानी, कभी यहां बसाई थी कैटरीना संग सपनों की दुनिया!