सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saaho, Release Date, Prabhas, Mission Mangal, Akshay Kumar, Entertainment
Written By

प्रभास की 300 करोड़ की फिल्म साहो की रिलीज डेट घोषित, अक्षय-जॉन की फिल्मों से होगी टक्कर

साहो
बाहुबली की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी प्रभास के फैंस की संख्या बढ़ गई है। सभी को अब प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' का इंतजार है जो बनने में लंबा समय ले रही है। 
 
आखिरकार इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का छोटा सा फुटेज प्रभास के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। इस फुटेज से झलक मिलती है कि साहो एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। 


 
फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है और यह फिल्म निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर हैं। 
 
इनके अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, टीनू आनंद भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुजीत द्वारा किया जा रहा है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाया जा रहा है। 
 
15 अगस्त को अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम की 'बटला हाउस' को रिलीज करने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। चूंकि बटला हाउस और साहो से भूषण कुमार जुड़े हुए हैं इसलिए 'बटला हाउस' का आगे बढ़ना निश्चित है। देखना ये है कि अक्षय की फिल्म 'मिशन मंगल' 'साहो' से टक्कर लेती है या नहीं। 
ये भी पढ़ें
गोकुलधाम में दूध के दाम का कनफ्यूजन, सबने ली अब्दुल की क्लास