गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. imran khan and his wife avantika malik parted ways
Written By

पत्नी अवंतिका ने छोड़ा इमरान खान का घर, क्या दोनों की राहें हुईं अलग?

आमिर खान के भांजे और फिल्म अभिनेता इमरान खान के वैवाहिक जीवन को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसके आधार पर कहा जा सकता है कि इमरान और उनकी पत्नी अवंतिका के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

पत्नी अवंतिका ने छोड़ा इमरान खान का घर, क्या दोनों की राहें हुईं अलग? - imran khan and his wife avantika malik parted ways
इमरान की पत्नी अवंतिका ने इमराक का घर छोड़ दिया है। वे अपने साथ बेटी इमारा को लेकर अपने पैरेंट्स के यहां शिफ्ट हो गई हैं। दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं और इसके पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था। 
 
दोनों के बीच अलगाव की खबरों ने तब जोर पकड़ लिया जब अवंतिका ने इमरान का घर छोड़ दिया। दोनों के नजदीकी दोस्त और परिवार इस विवाद को खत्म करने की कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि स्थितियां पहले की तरह सामान्य हो जाएं।
 

गौरतलब है कि इमरान और अवंतिका की जोड़ी आदर्श मानी जाती है और इन दोनों के बीच आई खटास ने सभी को हैरान कर दिया है। अवंतिका को इमरान बेहद चाहते हैं और उन्होंने शादी का प्रस्ताव बिलकुल बॉलीवुड स्टाइल में दिया था। घुटनों के बल पर बैठकर इमरान ने अवंतिका से पूछा था कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी। 
 
वर्ष 2014 में अवंतिका ने बेटी को जन्म दिया था। बेटी के बारे में इमरान ने कहा था कि इमारा के रूप में अवंतिका ने बेस्ट गिफ्ट मुझे दिया है। 

36 वर्षीय इमरान ने 2008 में फिल्म 'जाने तू... या जाने ना' से हीरो के रूप में अपना करियर शुरू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इमरान से बॉलीवुड में खूब आशाएं थीं, लेकिन आई हेट लव स्टोरीज़, ब्रेक के बाद, देहली बैली, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों के बाद इमरान के करियर में उतार आ गया और उनकी कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं। 
 
आखिरी बार वे 2015 में देखे गए जब उनकी फिल्म 'कट्टी बट्टी' रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया' निर्देशित की। 
ये भी पढ़ें
प्रभास की 300 करोड़ की फिल्म साहो की रिलीज डेट घोषित, अक्षय-जॉन की फिल्मों से होगी टक्कर