• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Cannes Film Festival 2019 Huma Qureshi Photo
Written By

Cannes 2019 के रेड कारपेट पर हुमा कुरैशी का ग्लैमरस अंदाज, फोटो

Cannes 2019 के रेड कारपेट पर हुमा कुरैशी का ग्लैमरस अंदाज, फोटो - Cannes Film Festival 2019 Huma Qureshi Photo
कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपना जलवा बिखेर रही हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौट, हुआ कुरैशी और डायना पेंटी का नाम शामिल हैं। इन सभी स्टार्स के एक से बढ़कर एक लुक सामने आए।
हुमा कुरैशी कान फेस्टिवल में दूसरे दिन ग्रे कलर की 'रफल गाउन' में नजर आईं। इस अवतार में वह बेहद ग्लैमरस लग रहीं थी। हुमा के इस गाउन को गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था।
इस खूबसूरत गाउन के साथ हुमा कुरैशी ने अपने बालों को बेहद ही प्यारे स्टाइल में बांधा हुआ था। जोकि उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था।
हुमा की गाउन की बात करें तो वह मल्टी लेयर गाउन था साथ ही हुमा ने इसके ऊपर ब्लू इयरिंग्स और वह डॉयमंड रिंग भी पहना था। सिर्फ इतना ही नहीं इस ड्रेस के साथ हुमा ने न्यूड मेकअप किया था।
Photo : Instagram
इसके अलावा उन्हें ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में भी देखा गया था। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में हुमा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
ये भी पढ़ें
ऑफिस में सिर्फ शादीशुदा ही क्यों? यह चुटकुला आपको देर तक हंसाएगा