गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. comedian comedian kapil sharma wife ginni chatrath pregnant
Written By

क्या कपिल शर्मा के घर आने वाला है नया मेहमान?

क्या कपिल शर्मा के घर आने वाला है नया मेहमान? - comedian comedian kapil sharma wife ginni chatrath pregnant
कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर बिजी हैं। कपिल का यह कॉमेडी शो टीआरपी के मामले में टॉप पर है। कपिल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो ग्रोथ कर ही रहे हैं, साथ ही खबर आ रही है कि उनकी पर्सनल लाइफ में भी गुड न्यूज आने वाली है। खबरों की मानें तो कपिल शर्मा और गिन्‍नी चतरथ के घर नया मेहमान आने वाला है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ इस वक्त प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, अब तक इस खुशखबरी को लेकर कपिल शर्मा और उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके अलावा यह भी खबर है कि कपिल के घर आने वाले नए मेहमान के वेलकम की तैयारियां शुरू हो गई है। 
 
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ विवाह किया था। इस शादी में कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी शिरकत किया था। हाल ही में कपिल शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में जगह मिली है। वो अब भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए हैं।
ये भी पढ़ें
Cannes 2019 के रेड कारपेट पर हुमा कुरैशी का ग्लैमरस अंदाज, फोटो