बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to do a cameo in prabhas film saaho
Written By

प्रभास की 'साहो' में नजर आ सकते हैं सलमान खान, मेकर्स ने किया अप्रोच

प्रभास की 'साहो' में नजर आ सकते हैं सलमान खान, मेकर्स ने किया अप्रोच - salman khan to do a cameo in prabhas film saaho
हाल ही में साउथ सुपरस्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'साहो' का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। प्रभास की इस फिल्म की जबसे घोषणा की गई है तभी से यह चर्चा में हैं और फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी नई खबर सामने आ रही हैं।

खबर है कि प्रभास की मचअवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'साहो' में बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान कैमियो रोल कर सकते हैं। रिपोर्ट कि मानें तो मेकर्स ने सलमान खान की इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है। मेकर्स और प्रभास को निल नितिन मुकेश ने सलमान खान का नाम सुझाया है। 
 
निल नितिन मुकेश ने मेकर्स को समझाया कि अगर सलमान खान इस फिल्म में होंगे तो हिंदी ऑडियंस 'साहो' देखें सिनेमाघरों में जरुर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। लुक पोस्टर्स, टीजर रिलीज किए जा चुके हैं। अगर सलमान खान कैमियो रोल के लिए राजी होते हैं तो उनका पार्ट शूट कर फिल्म में एड कर लिया जाएगा।
 
फिल्म 'साहो' का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं और इस 300 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनाया जा रहा है। फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे अहम रोल में नजर आएंगे। साहो हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 15 अगस्त को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सलमान खान निभाना चाहते हैं इस खूंखार मंगोलियाई शासक का किरदार