गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan reveals why sooryavansham telecast on tv again again
Written By

'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए 20 साल पूरे, अमिताभ ने बताया- टीवी पर बार-बार क्यों आ‍ती है यह फिल्म?

'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए 20 साल पूरे, अमिताभ ने बताया- टीवी पर बार-बार क्यों आ‍ती है यह फिल्म? - amitabh bachchan reveals why sooryavansham telecast on tv again again
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी। फिल्‍म भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर न चली हो लेकिन समय के साथ इसे भी कल्‍ट क्‍लासिक माना गया।

फिल्‍म में पिता ठाकुर भानुप्रताप सिंह और बेटे हीरा ठाकुर के रूप में अमिताभ बच्‍चन का डबल रोल था। फिल्‍म में अमिताभ के अलावा सौंदर्या, अनुपम खेर और कादर खान जैसे सितारें अहम रोल में थे।
 
फिल्म सूर्यवंशम को टीवी चैनलों पर पिछले कई सालों से बार-बार दिखाई जाती रही है। कई लोगों ने इस दौरान ये आरोप लगाया कि फिल्म को जबरन टीवी पर बार-बार दिखाया जाता रहा है जिसका जवाब हाल में अमिताभ ने दिया। 
 
अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें एक यूजर ने लिखा, यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि सूर्यवंशम सोनी टीवी पर जबरन दर्शकों को बार-बार दिखाई जा रही है बल्कि फैक्ट ये है कि इसकी हाई रेटिंग की वजह से इसे बार-बार प्रसारित किया जाता है।
 
फिल्म सूर्यवंशम की कहानी एक ऐसे अनपढ़ बेटे के बारे में थी जो अपने पिता की ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर पाने और तिरस्कृत होने के बाद खुद को साबित करने निकल पड़ता है। वहीं अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करते नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे।
ये भी पढ़ें
इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं अनुष्का शर्मा, फिर भी वर्ल्ड कप में विराट कोहली का हौसला अफजाई करने जाएंगी