शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan react on arshi khan golden dress in bigg boss 14 party
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (12:16 IST)

बिग बॉस 14 की पार्टी में अर्शी खान की ड्रेस देखकर सलमान खान बोले- ये क्या पहन कर आ गईं

बिग बॉस 14 की पार्टी में अर्शी खान की ड्रेस देखकर सलमान खान बोले- ये क्या पहन कर आ गईं - salman khan react on arshi khan golden dress in bigg boss 14 party
'बिग बॉस 14' ने कई सेलेब्रिटीज को नई पहचान दी है। कई कलाकार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग में बिग बॉस में आने के बाद काफी इजाफा हुआ है। ऐसी ही एक सेलेब्रिटी अर्शी खान हैं। वहीं बिग बॉस 14 के फिनाले के बाद अर्शी ने सलमान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी ड्रेस देखकर सलमान खान किस तरह चौंक गए थे।

 
बिग बॉस 14 की आफ्टर पार्टी में अर्शी खान ने एक बड़ा और शानदार गोल्ड कलर वाला आउटफिट पहना था। पार्टी में सलमान खान ने उनकी इस ड्रेस को लेकर चिढ़ाया था। इसका खुलासा खुद अर्शी खान ने किया। ये ड्रेस लेडी गागा के सिल्वर कोट ड्रेस से प्रेरित था। लेडी गागा ने ये ड्रेस एमटीवी वीएमएएस 2020 में पहना था।
अर्शी खान ने एक इंटरव्यू में अपनी ड्रेस को लेकर बात की। उन्होंने कहा, वो ड्रेस ही ऐसी ही थी। फिनाले के बाद जब पार्टी में पहुंचे तो सलमान साहब भी कह रहे थे, अर्शी, ये क्या पहन के आई है? तू बिग बॉस का सोफा पहनकर आई है।
 
अर्शी खान ने बताया कि उनके डिजाइनर ने कुछ आउटफिट भेजे थे, जिनमें से गोल्डन आउटफिट उन्हें बहुत पसंद आया था और उन्होंने तय कर लिया था कि वो इसे ही फिनाले पर पहनेंगी। अर्शी ने इसी ड्रेस में सलमान खान के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं।
बिग बॉस में अपनी इस जर्नी की बात करते हुए अर्शी ने कहा कि उनकी मम्मी शो में मुझे मिले स्क्रीन स्पेस से काफी खुश हैं। इस दौरान उनसे विकास गुप्ता और उसके परिवार के बारे में भी सवाल किए, जिस पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, क्यों बेवजह की तफ़सीलें पेश करें, कि ऐसा क्यों या वैसा क्यों? फायदा क्या है इन सब चीजों का।
 
बता दें कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक बनी हैं। रुबीना ने निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और अली गोनी को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। 
 
ये भी पढ़ें
मि. लेले से वरुण धवन बाहर, अब किआरा और विक्की को लेकर बनेगी फिल्म