मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priya prakash varrier fell on the ground during shooting video viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (11:18 IST)

शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुईं प्रिया प्रकाश वारियर, देखिए वीडियो

शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुईं प्रिया प्रकाश वारियर, देखिए वीडियो - priya prakash varrier fell on the ground during shooting video viral
'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। वह तेलुगू फिल्म 'क्रैक' में नितिन के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म शूटिंग तेजी से फाइनल की जा रही है। इसी बीच फिल्म के गाने की शूटिंग करते हुए प्रिया प्रकाश के साथ एक हादसा हो गया।

प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फिल्म के गाने की शूटिंग कर रही हैं। वह इस वीडियो में भागते हुए आती हैं और नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं। लेकिन न तो नितिन उन्हें सही से पकड़ पाते हैं और न ही प्रिया प्रकाश वारियर अपना बैलेंस बना पाती हैं।
 
प्रिया प्रकाश वारियर सीधा जमीन पर सिर के बल गिरती हैं। जमीन पर गिरने के बाद फिल्म की टीम और एक्टर नितिन उन्हें उठाते हैं। सब लोग प्रिया से पूछते हैं कि वह ठीक हैं इस पर वो कहती हैं हां मैं ठीक हूं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रिया प्रकाश लिखा, 'यह जिंदगी किस तरह से मुझे धराशायी करती है, उसकी एक झलक है, और मैं हर बार खड़ी होती हूं और पूरे भरोसे के साथ आगे बढ़ती हूं।' उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
 
बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'क्रेक' को चंद्रशेखर येलेती डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में नितिन और प्रिया प्रकाश के अलावा रकुलप्रीत सिंह लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें
भीड़ में हुई दीपिका पादुकोण के बैग को खींचने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल